- शिव पार्वती मंदिर में कलश यात्रा से प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंडप के यज्ञस्थल प्रांगण में शिव पार्वती मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें 101 महिलाओं ने रातबहियार स्थित उसरी नदी से जल भरकर, गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर में स्थापित किया. श्रद्धालुओं के जयकारों और भव्य आयोजन से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया. पूरे विधि-विधान से मां पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक और नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पोटका के सारसे-बुरु हाथु में शहीदों को श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धा से संपन्न हुआ कलश यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय भक्तगण प्रकाश यादव, विकास यादव, राम लखन यादव, अजीत यादव, जितेंद्र, अभय, शंकर, विजय समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके सहयोग से यह धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.