• विपरीत मौसम के बावजूद 1500-2000 लोगों की गोलबंदी, आगामी हड़ताल के लिए बनाई गई रणनीति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भाकपा-माले की प्रखंड कमिटी सदर प्रखंड, गिरिडीह, बेंगाबाद, डुमरी गाण्डेय और नगर कमिटी गिरिडीह के सचिवों एवं अजीत राय पीरटांड़ के पार्टी लीडर की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को पार्टी जिला कार्यालय पपरवाटांड़ (गिरिडीह) में कामरेड पुरन महतो के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई. इस बैठक में मई दिवस के आयोजन की समीक्षा की गई, जिसमें भारी बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद 16 पंचायतों के लगभग 35 गांवों से करीब 1500-2000 की संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचे. कामरेड विनोद सिंह ने बारिश के बीच जोशपूर्ण वक्तव्य दिया, जिससे ग्रामीण मजदूरों और आम जनता में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ.

इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने एसपी आवास पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, झूठे मुकदमे की वापसी की मांग

बैठक में राज्य सम्मेलन में लिए गए फैसलों को लागू करने और 20 मई को होने वाली देश व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में गिरिडीह प्रखंड सचिव मसूदन कोल्ह, बेंगाबाद प्रखंड सचिव रामलाल मुर्मू, गिरिडीह नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा, गाण्डेय प्रखंड कमिटी सदस्य सलामत अंसारी के अलावा जिला कमेटी सदस्य कामरेड कन्हैया पाण्डेय, प्रीति भास्कर और शंकर पाण्डेय ने भाग लिया. बैठक को सफल बनाने में किशोर राय, राजकुमार राय और निशांत भास्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version