- जिला परिवहन पदाधिकारी व यातायात पुलिस ने नटराज चौक पर टोटो वाहन की विशेष जांच की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियेदर्शी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नटराज चौक के पास टोटो वाहनों की विशेष जांच की गई. इस जांच अभियान के दौरान करीब 30 टोटो वाहनों को बिना आवश्यक कागजात के पकड़ा गया. सभी टोटो चालकों को चालान किया गया और भविष्य में दस्तावेज रखने का कड़ा निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूरेनियम कारपोरेशन ने चिकित्सा शिविर हेतु भाटिन पंचायत को खाद्य सामग्री प्रदान की
इस मौके पर यातायात प्रभारी दुगनो टोपो, मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल, गौरी शंकर, मो. इरफान एवं यातायात पुलिस के जवान भी मौजूद थे. प्रशासन की इस कार्रवाई से बिना कागजात के वाहन चलाने वाले चालक चिंतित नजर आए. प्रशासन का यह कदम जाम एवं सड़क सुरक्षा सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.