फतेह लाइव रिपोर्टर

आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इसी संदर्भ में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते ने अनुमंडलवासियों से अपील की है कि वे इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. उन्होंने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि इस पर्व के दौरान हम सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी के अवसर पर जिलेवासियों से उपायुक्त की अपील, शांति और सौहार्द बनाए रखें

श्रीकांत या विस्पुते ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. इसमें बिजली, पेयजल, पुलिस बलों की तैनाती, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और मीडिया बंधुओं के लिए टी-शर्ट वितरण जैसी तैयारियां की गई हैं. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि वे किसी भी भड़काऊ गतिविधियों में शामिल न हों और असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत जिला प्रशासन या स्थानीय थाना को दें. जिला नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें Ranchi : झारखंड के राज्यपाल ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहिद रघुनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि

अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और यातायात नियमों का पालन किया जाए. उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, रांची और NPCR के अंतर्गत किसी भी जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसलिए सभी से आग्रह किया गया कि वे उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें ताकि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और आनंदमय तरीके से मनाया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version