फतेह लाइव, रिपोर्टर

सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह के बीबीए विभाग के प्रथम बैच के दो विद्यार्थियों का चयन भारत की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), कोलकाता में हुआ है. यह चयन विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है. चयनित विद्यार्थियों में नीलू कुमारी और मो. शकील अहमद का नाम शामिल है. संस्थान के निदेशक डॉ. बिजय सिंह ने इस सफलता का पूरा श्रेय आईटी और मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख राजीव कुमार राय और उनकी टीम को दिया. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों के कड़ी मेहनत के बाद विद्यार्थियों को यह सफलता प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें एसडीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ, सीओ ने जैक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

बीबीए विभाग के प्रमुख, राजीव राय ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव 10 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, और उनमें से 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ. श्री राय ने कहा कि चयनित विद्यार्थी जल्द ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद टीसीएस कोलकाता में अपनी सेवाएं देंगे. आगे बीसीएस विभाग के लिए भी कई कंपनियां संस्थान में आएंगी, जिनसे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त होगा. साथ ही, बीसीए और बीबीए विभाग के सभी विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के साथ एमओयू हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित हो रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version