फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और श्री आरके महिला महाविद्यालय की प्राचार्या मधुश्री सान्याल को विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया गया. इस शुल्क वृद्धि में स्नातक, स्नातकोत्तर, बी. एड के अलावा माइग्रेशन, प्रोविजिनल, पंजीयन और अन्य प्रमाण पत्रों के शुल्क भी शामिल हैं. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इसे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डालने के रूप में बताया और इसकी कड़ी निंदा की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : धातकीडीह में दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, बस्तीवासियों ने शुरू किया हंगामा

अभाविप के गिरिडीह जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि ज्ञापन संख्या विभावि/प.539/394/2025 के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुल्क में वृद्धि की है, जो छात्रों के लिए असहनीय हो सकती है. वहीं कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से पैसे वसूलने की कोशिश की जा रही है, जबकि पहले से ही भ्रष्टाचार और धन की अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि दो दिनों के भीतर यह शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली जाती, तो अभाविप उग्र आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी. इस मौके पर मंटू मुर्मू, अनीश रॉय, नीरज सिंह, विशाल कुमार, महेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version