• कैंप में कटे होंठ, जलने से सिकुड़े अंगों और अन्य समस्याओं के मरीजों का हुआ इलाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, अमेरिका से आए डॉ. टॉम कैम्पर और डॉ. जनाथन ब्लैक के नेतृत्व में 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने 9 मरीजों का सफल प्लास्टिक सर्जरी किया. इन मरीजों में कटे होंठ, जलने से सिकुड़े हुए अंग, सटी हुई उंगलियां और चेहरे पर निशान से संबंधित समस्याएं थीं. यह कैंप चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एग्रिको में राधा स्वामी तरन तारण के परम संत बाबा परमजीत जी महाराज के सत्संग का हुआ भव्य आयोजन

रोटरी गिरिडीह की टीम ने सफल आयोजन में योगदान दिया

इस कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक बिजय सिंह और अन्य कई सदस्य शामिल थे. रोटरी गिरिडीह के सदस्यों के योगदान से यह कैंप सुचारू रूप से आयोजित हुआ और कई मरीजों को नया जीवन मिला. यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रही है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version