फतेह लाइव, रिपोर्टर

पिछले 22 मार्च शनिवार को गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड में एक व्यक्ति के फांसी से लटक कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया था. जांचोपरांत यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का पाया गया है. इसकी पुष्टि सोमवार को प्रेस वार्ता में आरक्षी उपाधीक्षक कौशर अली ने दी. इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि ग्राम-परसाटांड़ में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ग्राम-परसाटांड़ पहुँची तो पाया गया कि मृतक मिथिलेश कुमार का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह भेज दिया गया. मृतक मिथिलेश कुमार कि पत्नी कुमकुम देवी द्वारा बताया गया कि उसके पति ने साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो में एक स्कूटी में सांप देख मचा हड़कंप, रेस्कयू टीम बुलाई गई

मृतक मिथिलेश कुमार कि माँ सुनील देवी, उम्र करीब 52 वर्ष, पति-राम नाथ राय, ग्राम- महुआनी, थाना—अवतारनगर, जिला- सारण, बिहार ने बताया गया कि उनकी बहु कुमकुम देवी कई बार उनके बेटे के साथ झगड़ा एवं मारने की धमकी दे चुकी है. मृतक की मां ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहु पर उनके बेटे की हत्या करने का आऱोप लगाया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पचम्बा थाना मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कुमकुम देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया. वहीं पूछताछ के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कुमकुम देवी द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर यह बताया कि उसने ही साड़ी से अपने पति का गला घोटकर उनकी हत्या कि है और पुलिस को गुमराह करने के लिये यह बताया था कि मेरे पति ने पंखा से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version