फतेह लाइव, रिपोर्टर
ताराटांड़ पुलिस की पिटाई से मरे पिंकू उर्फ संजय दास के मामले में मृतक की पत्नी वीणा देवी ने आज गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर एसपी और डीसी को आवेदन सौंपा. वीणा देवी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद थाना में दिए गए आवेदन में आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट की धारा नहीं लगाई गई है. उन्होंने एससी-एसटी आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना भेजने की बात कही. इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और भीम आर्मी के नेता भी उपस्थित रहे. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की आश्वासन दी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : काशीदा में मिला हिरण, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सौंपा
पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति और न्याय की उम्मीद
पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि पिंकू दास की मौत से पूरा परिवार गंभीर संकट में है. उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार के लिए शीघ्र सहायता और रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की. यादव ने यह भी कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन में पर्याप्त धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने एसपी, डीसी सहित सभी अधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की अपील की. फॉरवर्ड ब्लॉक और भीम आर्मी के नेताओं ने पीड़ित परिवार के पक्ष में आवाज उठाते हुए प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला कॉलेज में तीन महान खगोल वैज्ञानिकों को दी गई श्रद्धांजलि
फॉरवर्ड ब्लॉक और भीम आर्मी की ओर से समर्थन और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मधु राव और जमुआ विस के पूर्व प्रत्याशी गौरव कुमार ने भी इस मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन का समर्थन किया. उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा जताया. इस दौरान मृतक की पत्नी वीणा देवी, उसके तीनों बच्चे, परिवार के अन्य सदस्य, फॉरवर्ड ब्लॉक और भीम आर्मी के सदस्य तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.