- मस्जिदे उस्मान की छत की मरम्मत के लिए बोली के माध्यम से हुआ काम, बच्चों में भी दिखा उत्साह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेलोडीह मुहल्ला खुट्टा में मस्जिदे उस्मान की छत की ढलाई का काम बड़ी निष्ठा और जोश के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर सुबह से ही बच्चों में खासा उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली. कहा जाता है कि मस्जिद की तामीर में जो भी व्यक्ति अपनी जान, माल या किसी भी रूप में क़ुर्बानी देता है, अल्लाह तआला उसे असीम नेअमतों से नवाज़ता है. छत की ढलाई के लिए मुख्तलिफ़ व्यक्तियों ने बोली (नीलामी) लगाई. पहली कढ़ाई की बोली जनाब मोहम्मद शरीफ अंसारी ने दी, दूसरी मोहम्मद हैदर अली ने, तीसरी मोहम्मद अशफ़ाक़ ने और चौथी कढ़ाई मुखिया शब्बीर आलम के नाम रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख इतिहास को भगवान सिंह ने कलंकित किया : कुलविंदर
मस्जिद की मरम्मत में समुदाय का उत्साहपूर्ण सहयोग
इस नेक काम के लिए अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी, सरपरस्त और मुहल्ले के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बोली के जरिए हज़ारों रुपये की धनराशि जुटाई गई और इसी जज़्बा-ए-ईमानी के साथ मस्जिद की छत की मरम्मत सफलतापूर्वक पूरी की गई. इस पहल ने पूरे मुहल्ले में एकजुटता और सामूहिक प्रयास का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.


