- गुरूद्वारा में शबद-कीर्तन व लंगर का हुआ आयोजन
- मंत्री सुदिव्य सोनू की धर्मपत्नी श्वेता शर्मा ने टेका मत्था
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह सिक्खों के 10वें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी का 358 वां प्रकाश पर्व स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में बड़े ही धूमधाम व उल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष दीवान का आयोजन किया गया. गुरूद्वारे को आकर्षक रंग बिरंगे फूलों व रोशनी से सजाया गया था. देहरादून के रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह व उनकी टीम द्वारा वह प्रगटिओ मरद अगंमड़ा वरीआम इकेला, वाह वाह गोबिंद सिंघ आपे गुरू चेला, देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं टरूं, डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं… जैसे कई शबद प्रस्तुत किए. जिसे सुनकर सात संगत निहाल हो गई. कीर्तन के माध्यम से संगतों को भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि मानव को अपने जीवन में सुख शांति पाने के लिए जात-पात का त्याग करना चाहिए व सबों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh : बीजापुर में जवानों की गाड़ी को बारूदी सुरंग से नक्सलियों ने उड़ाया, सात शहीद
गुरूद्वारा के प्रधान मुख्य सेवक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया व सचिव सम्मी सलूजा ने बताया कि गुरूगोबिंद सिंह जी की जयंती को लेकर 4 जनवरी को अखंड पाठ रखा गया था. जिसका समापन 6 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हुआ. 3 दिसंबर- 5 जनवरी तक पांच प्रभात फेरियां निकाली गई. डॉ. मोंगिया ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह सिक्खो के दसवें धार्मिक गुरु थे. वे एक गुरु ही नहीं बल्कि एक महान दार्शनिक, प्रख्यात कवि, निडर एवं निर्भीक योद्धा, अनुभवी लेखक और संगीत के पारखी भी थे. वे सिर्फ 9 वर्ष की आयु में सिक्खों के नेता बने एवं अंतिम सिक्ख गुरु बने रहे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने न सिर्फ अपने महान उपदेशों के माध्यम से लोगों को सही दिशा दिखाई, बल्कि उन्होंने समाज में हो रहे अत्याचारों और अपराधों के खिलाफ भी विरोध किया एवं खालसा पंथ की स्थापना की, जो को सिख धर्म के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना के तौर पर अंकित है. लंगर की संपूर्ण सेवा गिरिडीह सदर विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Potka : ट्रैक्टर की चपेट में आने से शंकरदा गांव के शिवा पात्र घायल, एमजीएम में इलाजरत
गुरूद्वारे में विधायक श्री सोनू की धर्म पत्नी श्वेता शर्मा ने अपनी पुत्री के साथ माथा टेका और गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही लंगर भी ग्रहण किया. मंत्री श्री सोनू कुछ जरूरी कार्य से व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके. लंगर में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में इंजीनियर साहब बीजेपी नेता विनय सिंह ने भी शिरकत की और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, तरणजीत सिंह बंटी, सतविंदर सिंह सलूजा, देवेंदर सिंह, अजींदर सिंह चावला, तरणजीत सिंह जिम्मी, हर्षदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरूदीप सिंह बग्गा, कुशल सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, कुंवरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, सुधीर आनन्द, रिसी सलूजा, राजू चावला समेत समाज के कई महिला-पुरूष मौजूद थे.