फतेह लाइव, रिपोर्टर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन की राशी 2500 रुपया करने की मांग सरकार से की है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने मंईयां सम्मान योजना पर समारोह आयोजन कर राशि वितरण का स्वागत किया है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मांग किया कि मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन की भी राशी 2500  रुपया होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिला राजनीतिक समर्थन

श्री राज ने कहा कि जहां माता बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलने से खुशी है वहीं दिव्यांग जनों विधवा एवं वृद्धावस्था जिसको सबसे ज्यादा सहायता की जरूरत है उसकी पेंशन को भी 2500 रुपया कर देना सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है. श्री राज ने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version