फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईद मिलादुन्नबी का त्योहार गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि बारिश ने त्योहार के रंग को थोड़ा फीका जरूर किया। मगर भारी बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ तथा लोगों ने जोश व खरोश के साथ ईद मिलादुन्नबी के त्योहार मनाया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मोहम्मदी जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। बारिश के बीच ही बच्चे नौजवान बड़े बुजुर्गों ने जुलूस में शामिल होकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांटी।
यह भी पढ़े : Potka : हल्दीपोखर में ईद मिलादुन्नबी पर मुसलमान समुदाय के ने निकाला जुलूस
हाथों में इस्लामिक झंडे को लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए और सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद किए। इस अवसर पर शहर के मौलाना अब्दुल चौक भंडारीडीह, बिशनपुर, मोहनपुर, बोडो, मौलाना आजाद चौक, बरवाडीह, कोलडीहा समेत अन्य इलाकों से जुलूस निकाला गया।
गौरतलब है कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।इस दिन लोग एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हैं और आपस में खुशियां मनाते हैं।इस मौके पर गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौलाना अब्दुल चौक पहुंचे तथा सभी को बधाई दी।