फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

उसरी बचाओ अभियान की कोर कमिटी ने सर्किट हाउस में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उसरी महोत्सव के बेहतर कवरेज के लिए मीडिया के विभिन्न पत्रकारों को सम्मानित करना था. अभियान की टीम ने पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. समारोह में कोर कमिटी के सदस्य एक दूसरे को सम्मान उपहार देकर पर्यावरण और उसरी बचाव अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा, प्रवीण राय, अमरनाथ सिन्हा, विनोद शर्मा, मोहम्मद गुड्डन, मोहम्मद सोनू, तेजिंदर सिंह, डिंपल, मनोज कुमार, चंदन सिंह, विकास सिंह, रिंकेश कुमार, निशांत कुमार, आशीष कुमार, पिंटू बरनवाल, राजदीप, आर्यन सहित कई प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट 2025 : वेतन-भोगियों और मध्यम वर्ग को राहत, लेकिन निजी निवेश पर सवाल – जम्मी भास्कर

समारोह में उसरी बचाओ अभियान के कोर कमिटी के सदस्य जैसे राजेश सिंहा, विनय सिंह, दिनेश यादव, चुन्नू, राम, रेहान, नवाब, शिबू और कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. समारोह में पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए और उसरी बचाओ अभियान की सफलता के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाया. यह आयोजन उसरी बचाओ अभियान की ओर से पत्रकारों के योगदान की सराहना करने का एक महत्वपूर्ण कदम था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version