- सफल छात्रों को सम्मानित कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर


विक्रमादित्य क्लासेस और महेंद्र कोचिंग द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन एलआईसी के बगल स्थित संगम गार्डन होटल में किया गया. इस भव्य समारोह का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सर जे सी बोस विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर इंजीनियर कुमार गौरव और इंजीनियर मृगेंद्र कुमार ने कोचिंग के सफल छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खाद्य कारोबारियों के लिए एफएसएसएई लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन हेतु दो दिवसीय कैम्प का आयोजन
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर समारोह
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें खेलकूद, नृत्य, संगीत, ड्रामा और पेंटिंग जैसी गतिविधियों ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया. खासकर, विज्ञान प्रदर्शनी में नवनीत, शिवम्, पिरिंश, और दिलकुश छात्रों द्वारा नदी के पानी की सफाई हेतु बनाए गए मशीन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. इस आयोजन ने विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : महताब मिर्जा की ओर से दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन
कोचिंग की शिक्षा व्यवस्था को सराहा गया
कार्यक्रम में अभिभावक के रूप में सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया कि विक्रमादित्य क्लासेस और महेंद्र कोचिंग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां छात्रों को सभी विषयों और सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है. साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी नामांकन की सुविधा दी जाती है. समारोह में जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, लंगटा बाबा कालेज के प्राचार्य कमल नयन, आशुतोष तिवारी निदेशक बाबा पब्लिक स्कूल सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.