- तरुण मित्र परिषद द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर में कई उपकरणों का वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था, अखिल भारतीय तरुण मित्र परिषद द्वारा जैन धर्मशाला में विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, गिरिडीह के एसडीपीओ जीतवाहन उरांव द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई. इस अवसर पर उन्होंने तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की और गिरिडीह जैन समाज के सहयोग को भी आभार व्यक्त किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन ने परिषद की निरंतर सेवाओं की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Potka : बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ परिषद की ओर से एसडीओ को सौंपा गया मांग पत्र
दिव्यांग कैम्प में समाज के योगदान की सराहना
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी ने तरुण मित्र परिषद द्वारा कैम्प आयोजित करने के कार्य को सराहते हुए कहा कि इस महान सामाजिक कार्य में योगदान देना उनके लिए गौरव की बात है. परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस 55वें दिव्यांग कैम्प में 37 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ और पैर), 30 पोलियोकैलिपर्स, 11 ऑर्थोशूज, 15 स्टिक, 1 वॉकर, 11 जोड़े बैसाखियां, और 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में, महासचिव अशोक जैन ने सभी सहयोगियों और संगठन का आभार व्यक्त किया.