• बेंगाबाद क्षेत्र में हुआ मत्स्य पालन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के श्री आरके महिला महाविद्यालय की जंतु विज्ञान पीजी की छात्राओं को मत्स्य विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन खंडोली डाक बंगला के समीप हुआ, जहां छात्रों को मत्स्य पालन, उनके आहार विहार संबंधी विषयों पर फील्ड विजिट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ. मुजाहिद अंसारी ने अपने विभाग के कर्मियों के साथ छात्रों को इन महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन किया. इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यधिक उत्साह से भाग लिया और उन्हें मत्स्य पालन के कई नए पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण

कॉलेज की जंतु विज्ञान पीजी छात्राओं का नेतृत्व प्रोफेसर नम्रता तिर्की ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 17 छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज की प्राचार्य मधु श्री सेन सान्याल और जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर ज्योति चौधरी का विशेष योगदान रहा. उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version