फतेह लाइव, रिपोर्टर

महिला दिवस सप्ताह के दूसरे दिन इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया. इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. पहले प्रोजेक्ट के तहत “लीगल अवेयरनेस टॉक” आयोजित की गई, जो कार्मेल स्कूल में प्राथमिक विंग की शिक्षिकाओं के लिए थी. इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता अर्चना कुमारी ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी और उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बजट के नाम पर सिर्फ घोषणाएं करती है सरकार, पूर्ण नहीं करती – रामचंद्र सहीस

महिला और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर आयोजित सत्र में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

दूसरे प्रोजेक्ट के तहत “महिला एवं नवजात स्वास्थ्य जागरूकता सत्र” का आयोजन सहयोग अस्पताल में किया गया. इस सत्र में डॉ. शीला वर्मा ने 150 से अधिक महिलाओं और 15 बच्चों को गर्भवती महिलाओं की देखभाल और नवजात शिशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को सही समय पर चिकित्सीय सलाह लेने का महत्व बताया. कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को संतरे और बच्चों को बिस्कुट वितरण किए गए. इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य सोनाली तरवे, राखी झुनझुनवाला, पूनम सहाय, स्मृति, दीप्ति, और संगीता सिन्हा उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version