- पचम्बा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह को लेकर परिवार में असहमति, पुलिस कर रही जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र से एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक और युवती ने आपसी सहमति से विवाह किया है. युवती कुमारी अनिमका ने बताया कि उसने अपनी इच्छा से विवाह किया और इस निर्णय में युवक ने किसी भी प्रकार की ज़बरदस्ती नहीं की. युवती ने अपने परिवार को पहले ही युवक के बारे में बताया था, लेकिन उनके परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. 13 मई को इस मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्व वार्ड पार्षद अनिल राम सहित दोनों पक्षों के परिजन उपस्थित थे, लेकिन युवती के परिवार ने विवाह के लिए सहमति नहीं दी.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : स्थाई वारंटी बांग सिंह को बोकारो थर्मल पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती के परिवार ने विवाह को लेकर सहमति नहीं दी, फिर मंदिर में रचाई शादी
इस घटना के बाद युवती को उसके परिजन नानी के घर भेजने के बाद, उसने युवक को फोन कर संपर्क किया और दोनों ने उड़नाबाद स्थित दुखिया महादेव मंदिर में शादी कर ली. युवक के परिवार ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया है और वे इस रिश्ते से संतुष्ट हैं, जबकि युवती के परिवार में असहमति बनी हुई है. इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है, और चूंकि दोनों युवक-युवती बालिग हैं, इसलिए यह विवाह आपसी सहमति से हुआ है. पचम्बा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.