- सीमेंट लदे ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत, दूसरा व्यक्ति घायल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के देवरी प्रखंड में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में हलचल मचा दी. घटना के अनुसार, एक सीमेंट लदा ट्रक मंडरो के पास राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में चार वर्षीय शहबाज अंसारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति, सुखदेव यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब शहबाज अंसारी अपने पिता के साथ दुकान से सामान खरीद कर लौट रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. ट्रक चालक ने भागते-भागते चितरोकुरो में सुखदेव यादव को कुचल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. लोगों का गुस्सा बढ़ा और उन्होंने ट्रक का पीछा किया. ट्रक चालक मिर्जागंज के जलीय सूर्य मंदिर के पास वाहन खड़ा करके फरार हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक पूरी तरह से जल गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शीतलपुर में विस्फोट से दहला पूरा इलाका, एक महिला की मौत
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने मंडरो में सड़क जाम कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इलाके में स्थिति को नियंत्रित किया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.