• जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट में बोकारो जिला उपायुक्त जाघव विजया राव के निर्देश पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है. इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. इस केंद्र का संचालन धुरीना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है और यहां जिले के छात्र-छात्राओं को तकनीकी और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें विभिन्न आकर्षक कोर्सेज की सुविधा दी जाएगी, जैसे कि ग्राफिक्स डिजाइनिंग, टैली, एमएस ऑफिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंग्लिश स्पोकन और शॉर्ट हैंड स्टेनो.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो लक्ष्मीनगर में पानी की भीषण समस्या, बेमौसम बरसात बना जीवन रक्षक

निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र से युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस केंद्र में प्रशिक्षण की अवधि तीन से चार महीने की होगी, और पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद छात्रों को भारत सरकार के मान्यता प्राप्त स्किल काउंसिल से प्रमाणपत्र प्राप्त होगा. साथ ही, छात्रों को प्लेसमेंट में भी मदद दी जाएगी, जिससे वे तुरंत रोजगार पा सकें. यह कार्यक्रम बोकारो जिले के उन 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्रों के लिए है जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की हो. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में संस्था के पदाधिकारी और कई प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version