फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीकेपी डिवीजन में एक एएसआई डीके सिंह (सीनी पोस्टेड) पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके चाहने वाले लोगों की दुआ ने गुरुवार को उन्हें घर पहुंचा दिया है. इस पूरी घड़ी में जद्दोजद करने वाले आरपीएफ विभाग को फतेह लाइव दिल से सैल्यूट करता है. डीके का इलाज घटना के बाद से ही टाटा मेन अस्पताल में चला. पूरा महकमा सक्रिय हो उठा. अपने इस पदाधिकारी को बचाने के लिए.
ये भी पढ़ें : Saraikela Accident : सड़क दुर्घटना में आरपीएफ के Asi गंभीर, Si सुरक्षित
दिन रात दुआ हुई. लाखों का बिल सिर्फ विभाग के कलिग (अधिकारी और जवान) ने जोड़ जोड़ कर जमा किया और टीएमएच से उसे स्वस्थ कराया और घर पहुँचाने में मदद की. इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाये वह कम होगी. खैर, सहयोगियों डीके सिंह अब चलने फिरने लगे हैं. आंख भी खुलने लगी है. सिर्फ आवाज़ कम है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी (कामना है). डॉक्टरों की सलाह पर ASI डीके को घर शिफ्ट किया गया है. चारों तरफ डीके की चर्चा हो रही है. शायद ही कोई डिवीजन की पोस्ट होगी जहां उनके स्वस्थ होने की कामना ना हुई हो. बता दें कि डीके के साथ एक अन्य अफसर की हुई दुर्घटना की खबर को सबसे पहले फतेह लाइव ने प्रकाशित किया था.


