फतेह लाइव रिपोर्टर


विधानसभा पूर्वी विधानसभा के विधायक ने बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर टाटा स्टील के एमडी द्वारा जमशेदपुर में इन्वेस्ट करने के बातों पर संतोष जाहिर किया और कई अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने मीडिया के समक्ष रखी. उन्होंने थर्ड मार्च को एम द्वारा इन्वेस्ट किए जाने के बातों पर सहमति जताते हुए सुझाव दिया कि वे सिविस इन्फोस्ट्रक्चर और सिविज एमेनिटीज में निवेश करें क्योंकि यहां नगर पालिका की ढांचा काफी कमजोर है.
उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में नगर पालिका के कमजोर स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी 42 लाख की योजना 2020 से और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की योजना 2022 से लम्बित हैं जो सरकारी पैसे को नगर पालिका खर्च नहीं कर पा रही है. वही उन्होंने कहा की अगर वह काम नहीं कर पाएंगे तो दूसरे फॉर्म की मदद से अपने विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को पूर्ण करेंगे. साथ ही जानकारी दी की जमशेदपुर में स्वच्छ जल को लेकर विधानसभा में उठाए गए सवाल और सुझाव पर सरकार द्वारा समर्थन करते हुए पहल शुरू की है.
उन्होंने चांडिल डैम और सतनाला डैम से सीधे पानी जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र में देने की बात कही थी. जिस पर सरकार ने टाटा स्टील से वार्ता कर कार्य की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है जो एक अच्छा संदेश माना जा रहा है. वही उन्होंने परिवहन विभाग की जमीन अतिक्रमण पर भी चर्चा की और सवाल किया कि परिवहन विभाग ने बारीडीह एवं बारा की क़रीब 16.53 एकड़ और एग्रिको की 2.03 एकड़ ज़मीन नगर विकास विभाग को कागज पर दे दिया है, पर इनका उपयोग नहीं हो रहा है.
परिवहन विभाग की जानकारी के बिना इन भूखंडों पर सरकारी एवं ग़ैर सरकारी अतिक्रमण हो गया है जिसमें सिधगोड़ा के सोन मंडप,आश्रय गृह,.चिल्ड्रन पार्क बना है जो वैसा भ्रष्टाचार है जैसा आरोप श्री हेमंत सोरेन पर लगा है.