• सरकार ने दी सफाई, जल्द होगा जलापूर्ति समस्या का समाधान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड विधानसभा में मोहरदा से दूषित जलापूर्ति के मामले में सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने इस मुद्दे को उठाया था और समाधान के लिए सुझाव भी दिए थे. उन्होंने कहा कि यदि फिल्टर प्लांट को गहराई में लगाया जाए, तो दूषित जल की समस्या का समाधान किया जा सकता है. इसके जवाब में नगर विकास एवं आवास विभाग ने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति योजना के डीपीआर पर मुख्य अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर दी गई है. इस योजना का संचालन और रख-रखाव टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) द्वारा पीपीपी मोड पर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Police : हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

सरकार ने मोहरदा जलापूर्ति समस्या के समाधान को लेकर बैठक की

12 मार्च को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और टाटा स्टील यूआईएसएल के बीच बैठक आयोजित की गई. बैठक में तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा. विधायक पूर्णिमा साहू ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस कदम से जल्द ही लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : काव्य निर्झर का सोनारी में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित

कांची नदी पर बनेगा नया पुल, विधायक ने सरकार से की थी मांग

विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर-रांची मार्ग पर स्थित कांची नदी पर नए पुल के निर्माण को लेकर भी सवाल उठाया था. सरकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कांची नदी पर नया पुल बनवाया जा रहा है. पथ के चौड़ीकरण के दौरान पुराने पुल के बाएं एक नया पुल निर्माण किया जा रहा है. वर्तमान में पुराने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात रोक दिया गया था, और नवनिर्मित पुल के जरिए ही अब आवागमन हो रहा है. सरकार ने बताया कि इस पुल के निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में और सुविधा होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version