फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के एक एसआई अमित तिवारी और एक जवान गौतम कुमार शहीद हो गए हैं. चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई जारी है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार की शाम करीब सात बजे सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और सारजोमबुरु के पहाड़ी-जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गयी. इसमें दोनों ओर से 15 से 20 मिनट तक फायरिंग हुई, जिसमें नक्सलियों की गोली एसआई अमित तिवारी और एक जवान गौतम कुमार को लगी. गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव से दोनों की मौत हो गयी.
मिसिर बेसरा के कोर दस्ते से हुई मुठभेड़
झारखंड जगुआर के एक एसआई और एक जवान शहीद होने के बाद भी पुलिस द्वारा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. एसपी के मुताबिक, यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी के मिसिर बेसरा के कोर टीम के दस्ते के साथ ही हुई है.
बता दें कि बीते 11 अगस्त को इसी ईलाके में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान सुशांत कुमार खूंटिया शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कई बंकरों को भी ध्वस्त किया था. बंकरों से भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद हुए थे. उधर, शहीदों के शव को रांची में राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धांजलि दी है. वही नक्सलियों को करारा जवाब देने की बात कही है.