• प्रतिनिधि मंडल ने राज भवन जाकर दिया आमंत्रण पत्र

फतेह लाइव रिपोर्टर

 

चाकुलिया प्रखंड के पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के तत्वावधान में 24 दिसंबर को ग्राम सभा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का गरिमामय उपस्थिति के लिए ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपा. ग्राम प्रधानों ने विश्वास जताया कि  ग्राम सभा स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल अवश्य शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को चाकुलिया में पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ ने बैठक आहूत की है.

इसे भी पढ़ें : Potka : आनंद मार्ग के प्रयास से पोटका के होठ व तालु कटे मरीज का हुआ सफल ऑपशन

बता दें कि भारत सरकार 24 दिसंबर 1996 को पंचायतों के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) पेसा कानून पारित किया था. इस दिवस को ग्राम सभा स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा. भारत के संविधान के 73 वें संशोधन में पंचायती राज अधिनियम पारित किया गया है. इसके तहत अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से स्वशासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है. देश के 10 राज्यों सहित झारखंड के 16  जिलों में पेसा एक्ट के तहत पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अन्तर्गत शामिल हैं. पूर्वी सिंहभूम भी पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में शामिल है. पेसा एक्ट के तहत पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को कई महत्वपूर्ण अधिकार दिए गए हैं. गांव के ग्रामसभा को मजबुत बनाना, स्वशासन व्यवस्था लागू करना मुख्य उद्देश्य है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version