• ग्रामीणों ने उठाया आवाज, मशान के संरक्षण की मांग की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका में पावरु गांव के ग्राम सभा में मशान पर बुलडोजर चलाने के मामले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा मशान के पत्थरों को हटाने के प्रयास का विरोध किया और स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी हालत में मशान को उखाड़कर रास्ता नहीं बनाएंगे. ग्राम वासियों ने जोर दिया कि मशान पावरु गांव का अभिन्न हिस्सा है, और इसका संरक्षण उनका अधिकार है. सामाजिक संगठन के सिद्धेश्वर सरदार, हरीश सरदार सहित अन्य ने कहा कि इस मशान से गांव की पहचान और अस्तित्व जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी पर वीर बजरंगबली का ध्वज फहराया

ग्राम सभा ने पेसा कानून के तहत मशान के संरक्षण का लिया निर्णय

ग्राम सभा ने निर्णय लिया कि मशान पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पेसा कानून की धारा 4(घ) और जेपीआरए 2001 की धारा 10 उपधारा 5 के तहत ग्राम सभा को मशान के संरक्षण का अधिकार प्राप्त है. बैठक में कहा गया कि इस मशान में नवजात शिशुओं के शवों को दफनाने की परंपरा है, जहां एक पत्थर के साथ उनकी स्मृति को संजोया जाता है. ठेकेदार द्वारा इन पत्थरों को हटाकर फेंक देना अयोग्य और अस्वीकार्य है. इस बैठक में निर्मला सरदार, चंदना सरदार, बबीता सरदार, आलो मनी सरदार, फुलवारी सरदार, दीपाली सरदार, शांति सरदार, लिलमणि सरदार, जयपाल सरदार, अविनाश भूमिज समेत कई सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version