बॉलीवुड हस्ती विनीत ककड़ और कोरल भामरा ने सुपर जज के रूप में लिया भाग

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में एनएच हिल्स ने सुपर मॉडल ऑफ द इयर के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया. इसे क्रिएटिव इवेंट्स और सन्नी फोटोग्राफी द्वारा आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता एन एच हिल्स में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक हुई, जिसमे 36 प्रतिभाशाली मॉडलों ने मिस्टर, मिस और मिसेज सुपर मॉडल ऑफ द इयर के प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : नोटिफाइड एरिया और मानगो म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के क्षेत्रों में एंटी लावा छिड़काव की मांग भाजमो जिलाध्यक्ष ने की

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्ती विनीत ककड़ और कोरल भामरा ने सुपर जज के रूप में भाग लिया. उनकी उपस्थिति ने प्रतियोगिता में ग्लैमर और उत्साह का एक नया रंग भरा, जिससे प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली.
प्रतियोगिता के लिए जेवर क्लब ने सुंदर आभूषण प्रदान किए, जिससे प्रतिभागियों की सुंदरता में चार चांद लग गए. डिजायर कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रिंटिंग पार्टनर के रूप मे सहयोग किया. सैलून पार्टनर डिवाइन टच ने सुनिश्चित किया. हर मॉडल प्रतियोगिता के प्रत्येक दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते नजर आये.

 

विजयताओं पर एक नजर

मिस
पूर्णिमा
अनन्या
अत्री

मिसेज
काजल
सीमा
मीता

मिस्टर
रोहन
नीकेश
मोहित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version