- हजारों श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज लहराकर सनातन संस्कृति को सलामी दी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में शनिवार को हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा निकाली गई. यह यात्रा एग्रिको गोलचक्कर स्थित पुराने दुर्गा पूजा मैदान से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई साकची के सुभाष मैदान (आम बगान मैदान) में संपन्न हुई. यात्रा में हजारों श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते हुए सनातन संस्कृति के जयघोष कर रहे थे. पुरुष, महिलाएं और युवा हिंदू भक्ति गीतों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए. डीजे की धुनों पर जय श्रीराम, हर हर महादेव, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे गूंज उठे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
भव्य झांकियों और पारंपरिक आकर्षण से सजी नववर्ष यात्रा
यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम, भगवान शिव, माता दुर्गा और भारत माता की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं. पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन, शिव तांडव नृत्य और सुसज्जित रथ यात्रा को और भव्य बना रहे थे. यात्रा मार्ग एग्रिको गोलचक्कर से प्रारंभ होकर भालूबासा, साकची रामलीला मैदान, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए सुभाष मैदान पहुंचा, जहां भारत माता की भव्य आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक उत्साह के साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट ओपी में ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
शहरवासियों और हिंदू संगठनों की व्यापक सहभागिता से हुआ भव्य आयोजन
यात्रा के दौरान शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया. जगह-जगह जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, और कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर नववर्ष यात्रा का अभिनंदन किया गया. इस भव्य आयोजन में हिंदू जागरण मंच के साथ विभिन्न हिंदूवादी और धार्मिक संगठनों की सहभागिता रही. प्रमुख उपस्थितियों में पूर्व डीएसपी कमल किशोर, भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, समाजसेवी बिल्ला पाठक समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.