- पुरानी किताबें बनीं नए विद्यार्थियों की मुस्कान का कारण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चंद्रपुरा केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को ‘पुस्तकोपहार’ उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी लेकिन अच्छी स्थिति में संरक्षित पाठ्य पुस्तकें जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप भेंट कीं. कार्यक्रम का उद्देश्य किताबों के पुनः उपयोग को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना और संसाधनों के उचित उपयोग की भावना को विकसित करना रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नई तकनीक से खेती कर किसान बढ़ाएं आमदनी – मुखिया सिंगो मुर्मू
विद्यार्थियों ने दिखाई संवेदनशीलता, ‘पुस्तकोपहार’ से सजीव हुई सहृदयता
विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पुस्तकोपहार’ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी और सहृदयता की भावना को पोषित करने का माध्यम है. जूनियर विद्यार्थियों ने भी पुस्तकों को पाकर खुशी जाहिर की और इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. पुस्तकालयध्यक्ष बिनोद कुमार ने इसे हर दृष्टिकोण से लाभकारी बताया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महेश कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, बीएन सिंह, कुमुद पराशर एवं कुशेन्द्र मिश्रा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.