• पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर लगाए फलदार एवं छायादार पौधे

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी, जेम्को आजाद बस्ती में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन मिले.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के अंचल कार्यालयों में आमजन के लिए विशेष सुनवाई का समय निर्धारित

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ जीवन के लिए अनिवार्य हैं. छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए और शपथ ली कि वे स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण बनाए रखने का संकल्प लेंगें. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि करनदीप सिंह, रितु कुमारी, राकेश कुमार और रोहित कुमार भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version