• छत्रपति शिवाजी सेना ने आयोजन में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी सेना की ओर से भव्य जयंती समारोह आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत बारिडीह से एक शोभा यात्रा के साथ हुई, जिसमें एक से बढ़कर एक झांकी देखने को मिली. शोभा यात्रा की अगुवाई संस्था के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद द्वारा की गई. यात्रा एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में समाप्त हुई, जहां सभी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को के कॉम्बो मिल के पास‌ लगे कचरे के अंबार से बस्तीवासी परेशान

आयोजकों ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने जीवन में हिंदुत्व की रक्षा हेतु अपना सब कुछ त्याग दिया था और मुग़ल आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष कर राष्ट्र की रक्षा की. उनका संघर्ष और बलिदान आज भी प्रेरणा का स्रोत है. आयोजकों ने कहा कि युवाओं को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि हमारा राष्ट्र समृद्ध और सशक्त बन सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version