फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































लोकतंत्र के महापर्व में जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान में नामदाबस्ती गुरुद्वारा के ग्रंथी दलजीत सिंह ने पत्नी सिमरनजीत कौर के साथ अपने मत का प्रयोग किया. नामदा सेंटर में 203 नंबर बूथ में गुरु घर की सेवा निभाने के बाद जनता के साथ कतारबद्ध होकर अपना मत डाला. इसके बाद सीजीपीसी के आह्वान पर कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदाताओं का मत सुनिश्चित कराने में अपनी भूमिका निभाई. कई बूथों पर सक्रिय रहकर उन्होंने बुजुर्व मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने में भी कार्य किया. दलजीत सिंह ने कहा कि वोटरों में भारी उत्साह था. कड़ी धूप में भी लोग घंटे कतार में लगे थे, जो उनके उत्साह को बयां कर रहा था.