फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर में डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीवाली मेला का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट की संरक्षिका भानुमती नीलकंठन, अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर एवं ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने किया.
मेले का मुख्य आकर्षण विकलांग बच्चों (विकलांग संग के माता पिता) द्वारा बनाए गए दीये , मोमबत्तियां, हस्त निर्मित राल कला, आभूषण, रंगीन तोरण एवं घरेलु सजावट के समान थे. मेले में बीस स्टाल लोकल एवं हस्त निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लगाये गए थे. हर साल इस मेले का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया जाता है.
घर में तैयार बेकरी आईटम , चाकलेट एवं खाद्य पदार्थ भी बिक्री के लिए उपलब्ध थें. मेहँदी कार्नर एवं लक्की ड्रा लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र था. घर की सजावट के लिए एक लाइव आर्ट वर्कशॉप भी आयोजित की गई थी. कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने मेले के सफल आयोजन के लिए रोट्रक्ट के मॉडरेटर अंजली गणेशन एवं रोट्रेक्ट के सभी सदस्यों को बधाई दी.