फतेह लाइव रिपोर्टर

गुजरात में एक बार फिर से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है. पोरबंदर समुद्री तट पर 480 किलो ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया गया है.नाव भी जप्त की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात तटरक्षक दल और एटीएस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है.

गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारतीय जल सीमा में पोरबंदर से लगभग 185 समुद्री मील की दूरी से एक भारतीय नाव को प्रतिबंधित दवाओं की मात्रा देकर पंजाब या दिल्ली में ड्रग्स पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं.अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुजरात के पोरबंदर के पास से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन के पास से टीम को तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद हुई हैं.

सूचना के आधार पर गुजरात ए.टी.एस. एनसीबी और भारतीय तटरक्षक बल और डीटी के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. टीम ने मंगलवार सुबह एक नाव पर 6 पाकिस्तानी नागरिकों को 60 पैकेट ड्रग्स के साथ पकड़ लिया. आरोपियों से जब्त की प्रतिबंधित दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बजार में दवाओं की कीतम 400 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

बता दें कि इसके पूर्व भी गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हो चुके हैं. जिसमें मुख्य रूप सेवेरावाल बंदरगाह से जब्त की थी 50KG ड्रग्स इससे पहले गुजरात एसओजी और एनडीपीएस टीम ने एक ऑपरेशन में वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे छापेमारी कर 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो ड्रग्स को जब्त की थी. ये हेरोइन एक बोट में छिपाकर लाई जा रही थी. टीम ने छापेमारी कर तीन मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों की गिरफ्तार किया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version