- 20 अप्रैल को जीबीएम में होगी चुनावी प्रक्रिया की घोषणा, संगत का फैसला ही सर्वोपरि—प्रधान निशान सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर





































बैसाखी के पावन अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची द्वारा 326वें खालसा पंथ सृजन दिवस को श्रद्धा और सेवा के भाव से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत “बैसाख सुहावा ताँ लगे जा संत भेटें हर सोई…” शबद के मुखवाक से की गई. इसके पश्चात प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में दो प्रमुख ग्रंथियों—भाई अमृतपाल सिंह मन्नन और भाई जरनैल सिंह को स्कूटी की सौगात भेंट की गई. ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, अवतार सिंह फुर्ती, महामंत्री परमजीत सिंह काले, नौजवान सभा के रोहितदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्कूटी की चाबी सौंपी गई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : सड़कों के निर्माण से ही विकास को मिलेगी नई रफ्तार – मंत्री योगेंद्र प्रसाद
बैसाखी के पर्व पर सेवा और सम्मान की मिसाल बनी साकची कमिटी
इसके पूर्व महामंत्री परमजीत सिंह काले ने संगत के समक्ष आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रंथियों को पहले ही बाबा बुड्ढा जी निवास के रूप में सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराया गया था. प्रधान निशान सिंह ने कहा कि संगत ने उन्हें सेवा सौंपी थी और कमिटी ने पूरी निष्ठा से कार्य किया. उन्होंने यह भी बताया कि गुरुद्वारा के सेवादारों, ग्रंथियों और रागियों के वेतन में वृद्धि की गई है. आगामी प्रधान पद के चुनाव के संबंध में 14 अप्रैल से मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, और 20 अप्रैल को शाम 4 बजे जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में चुनावी घोषणा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में पहली वार्षिक पुरस्कार रात्रि समारोह का भव्य आयोजन
विकास कार्यों के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की दिशा में साकची कमिटी का कदम
कीर्तन दरबार की शुरुआत सुबह 10:30 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद हुई. सिख स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था ने मधुर गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया. हुजूरी रागी जत्था साकची गुरुद्वारा और भाई संदीप सिंह (गुरदासपुर) ने संगत को भावविभोर कर दिया. मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना पर अपने विचार साझा किए. अंत में गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू, शमशेर सिंह सोनी, जसबीर सिंह गांधी, सतिंदर सिंह रोमी, समेत दर्जनों सेवादारों और पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम में भाजपा के अमरप्रीत सिंह काले, कांग्रेस के परविंदर सिंह, और पुलिस प्रशासन से आनंद मिश्रा, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार गुप्ता ने माथा टेक कर संगत से आशीर्वाद लिया.