फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में वर्ष 2026 की शुरुआत जनरल ऑफिस और विभिन्न डिविजनों में केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां देकर एवं आने वाले वर्ष में प्रोडक्शन क्वालिटी और सेफ्टी जैसे विषयों पर चर्चा करके की गई। जनरल ऑफिस के कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आर के सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया एवं नव वर्ष की बधाइयां दी।

इस अवसर पर प्लांट हेड सुनील तिवारी ने अपने संबोधन में कहा वर्ष 2025 में ज्यादातर महीने प्रोडक्शन और बिक्री सामान्य से कम रहे, लेकिन जीएसटी का नया रूप आने के बाद बिक्री में गति आई और डिमांड के हिसाब से जमशेदपुर प्लांट आप सबको सहयोग से गाड़ियां लगातार दे रही है। आने वाले समय में मांग पूरजोर है। जमशेदपुर आशा के अनुरूप गाड़ी बन पाएगा, ऐसा में आशा करता हूं हमारे गाड़ियों समय से आपूर्ति हो। गुणवत्ता एवं सुरक्षा तीनों मापदंड पर खरा उतारते हुए हमें आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा टाटा मोटर्स के सभी कर्मचारी साथी जब जैसी आवश्यकता हुआ है, वैसा उत्पादन किए हैं। गुणवत्ता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आगे भी जो भी टारगेट आयेगा उसको पूरा किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण गाड़ी बनाकर ही हम कंपनी को आगे बढ़ा सकते हैं और सुरक्षा न केवल अपने लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए आवश्यकता है।
सुरक्षा हमारी आदत में होनी चाहिए। इस अवसर पर एचआर हेड प्रणव कुमार, ई आर हेड सैमिक राय सभी वरीय पदाधिकारी एवं यूनियन के सभी ऑफिस वेययर उपस्थित रहे। सभी ने नव वर्ष की एक दूसरे को बधाइयां दी।





























































