फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के स्थानतरण होने पर कहा कि सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार का कार्यकाल ठीक नहीं रहा। कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में डीनोबीली स्कूल सिंदरी के छात्र अस्मित आकाश की रहस्यमय मौत के केस को दबाकर रखा।
मौत के दो वर्ष होने को है, लेकिन जांच के नाम पर इन्होंने कुछ नहीं किया. बेसरा का रिपोर्ट में क्या है. इस बात का खुलासा घटना के दो वर्ष बीतने के बाद भी वह कर नहीं सके। इनके कार्यकाल में अपराध में इजाफा ही हुआ है। इसलिए इनके तबादला होने से सिंदरी की न्यायप्रिय जनता में हर्ष व्याप्त है।
जब तक छात्र अस्मित को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक सिंदरी की न्यायप्रिय जनता *अस्मित न्याय मंच सिंदरी* के बैनर तले क्रमबद्ध आंदोलन में रहेगी।