फतेह लाइव रिपोर्टर
लोकसभा चुनाव से पहले अचानक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है जिससे प्रदेश के सियासत में भूचाल आ गया है. बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी गठबंधन में ठन गई है.इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इसके बाद मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकले, उनके साथ गाड़ी में गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।प्र
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गृहमंत्री अनिल विज प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
चर्चा है कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन लगभग टूटने की कगार पर है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों समेत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। खबर है कि सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो सीट मांगी है, जिन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं है। दुष्यंत चौटाला आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे अगर उसके बाद भी सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी तो गठबंधन टूट सकता है। जिसके बाद हरियाणा में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।