फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क अंतर्गत लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में 18 नवंबर को आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची के एसआई दीपक कुमार साथ मे स्टाफ बसंत सोय, मोहम्मद अलीम और हेमंत कुमार ने शाम लगभग 7 बजे हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर जांच के दौरान सफेद रंग का एक लावारिस प्लास्टिक बैग प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिफ्ट के पास पाया. जांच के दौरान, बैग से 10 नग विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें मिली जिसकी अनुमानित मूल्य 5100 रुपये है. मौके पर उपस्थित यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई दावेदार सामने नहीं आया. तत्पश्चात, एसआई दीपक कुमार ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में बरामद सामग्री को जब्त कर लिया और आरपीएफ पोस्ट हटिया ले आए और बरामद सामान को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद शुल्क विभाग, रांची को सौंपा दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाल मेला का आयोजन 20 अक्टूबर को, 25 से ज्यादा स्कूलों के प्रतिभागी करेंगे शिरकत