फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को स्थित बारीनगर, साबरी चौक पर मोहर्रम के दसवीं पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में बारीनगर मोहर्रम कमिटी के तत्त्वाधान में फातेहा ख्वानी और लंगर ख्वानी का एहतेमाम किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में बस्ती के लोग शामिल हुए। मौके पर मौजूद खलीफा आलमताज़ ने कहा कि मोहर्रम हमे इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद दिलाता है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Bjp : अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने किया सम्मानित
इस अवसर पर उपस्थित मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष गुड्डू हैदर ने कहा कि मोहर्रम हमें त्याग व बलिदान की याद दिलाता है। मोहर्रम को हम नबी के नवाशे हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मनाते हैं।इस अवसर पर मो. नसीम, मो. फ़िरोज़, इनामुल इस्लाम, आमिर हसन, सैयद नासिर, मो. मुमताज़, मो. शमशाद आदि लोग उपस्थित थे।