सिख स्त्री सत्संग की 33 सभाओं के क्रम को लेकर हुई लौटरी
सबसे आगे गौरी शंकर रोड और अंत में साकची का जत्था, गोलपहाड़ी, सुंदरनगर, नामदाबस्ती को ये मिला नंबर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश विदेश के साथ जमशेदपुर में आगामी 5 नवंबर को नानक नाम लेवा संगत अपने प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां आगमन पर्व (प्रकाश पर्व) बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएगी. सिख संगत में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है. जमशेदपुर में इस मौके पर विशाल नगर कीर्तन सोनारी से साकची गुरुद्वारा साहेब तक पंज प्यारों की अगुवाई, श्री गुरुग्रंथ साहेब की रहनुमाइ और सीजीपीसी की देख रेख में निकाला जाना है. इस नगर कीर्तन को सफल बनाने में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की भूमिका भी अहम रहती है, क्यूंकि इसमें कोल्हान के विभिन्न गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग सभा की 33 यूनिट इसमें शामिल होती हैं और गुरु की उसतत करती है.

इसी के मद्देनजर पिछले दिनों सीजीपीसी कार्यालय साकची में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने नगर कीर्तन को सफल बनाने के लिए सभाओं की पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ रणनीति बनाई. साथ ही नगर कीर्तन में शामिल होने वाली विभिन्न यूनिटों का लॉटरी से क्रम जारी किया गया. वहीं उनके लिए कुछ जरुरी गाइडलाइन जारी किये गए.

ये बनाये गए नियम
अमृतधारी बीबी (महिला) ही निशान साहेब उठाएगी.
कड़ाई किये हुए सूट एवं पैंट प्लाजो नहीं पहन सकते.
सफेद सूट और सफेद ही ओढ़नी ड्रेस कोड तय किया गया है.
नगर कीर्तन में कच्ची बाणी पढ़ने पर पाबंदी रहेगी. सिख रहित मर्यादा अनुसार ही नगर कीर्तन में शामिल होना है.
ये हुई मीटिंग में शामिल
मीटिंग में चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, मीत प्रधान पलविंदर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर, जतिन्दरपाल कौर, गुरमीत कौर, मंजीत कौर, कमलेश कौर, बीबी बलविंदर कौर, जसबीर कौर, इंद्रजीत कौर, सतनाम कौर, सुरेंद्र कौर, हरविंदर कौर, जोगिंदर कौर, आशा कौर समेत सभी कमेटी की बीबियां शामिल हुई.
देखें लिस्ट किस जत्थे का क्या रहेगा नंबर
(1) गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा (2) बिरसानगर (3) मानगो (4) बिष्टुपुर (5) होम पाइप (6) टिनप्लेट (7) आनंद नगर (8) रिफ्यूजी कॉलोनी (9) टुईलाडुंगरी (10) तारकंपनी (11) नामदा बस्ती (12) गोलपहाड़ी (13) गम्हरिया (14) कीताडीह (15) संत कुटिया (16) नंबर टेल्को (17) कदमा (18) नंबर सोनारी (19) आजादबस्ती जेम्को (20) प्रकाश नगर टेल्को (21) दशमेश कीर्तनी जत्था (22) बारीडीह (23) सुंदरनगर (24) बर्मामाइंस (25) मनीफिट (26) रामदास भट्टा (27) सरजामदा (28) घाटशिला (29) शिव सिंह बागान (30) स्टेशन रोड, जुग सलाई (31) सीतारामडेरा (32) बागबेड़ा (33) नंबर साकची.


