अब नहीं जाना होगा बाहर, शहर में मिलेगा बेहतर इलाज


टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज समेत बड़े अस्पतालों में सेवा दे चुके डॉ अभय ने रेड क्रॉस भवन साकची में खोला चेंबर
घुटने और कूल्हों के प्रत्यारोपण रोबोटिक और एआई तकनीक से करा सकेंगे लोग, अनुभवी डॉक्टर की मिलेगी सेवा
चरणजीत सिंह.
मार्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों को हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा नहीं करने से जॉगिंग फायदा की जगह नुकसान का कारण बन सकता है. यह कहना है ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ अभय हर्ष का.
साकची स्थित रेडक्रास भवन में पत्रकारों से बात करते हुए सीएमसी लुधियाना से एमबीबीएस, पांडीचेरी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने वाले डॉ अभय ने बताया कि बदलती जीवन शैली के कारण इन दिनों हर 10 में से एक व्यक्ति घुटने व कूल्हे की समस्या से परेशान है.
डॉ अभय ने बताया कि वैसे तो यह समस्या कई कारणों से होती है लेकिन अर्थराइटिस का समय पर इलाज नहीं होना और चोट लगना इसके आम कारण हो सकते हैं. घुटनों व कंधों के प्रत्यारोपण में महारथ हासिल कर चुके डॉ अभय इटली में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का विशेष प्रशिक्षण ले चुके हैं.
टीएमएच, जमशेदपुर, टाटा मणिपाल मेडिकल समेत अन्य संस्थानों में 15 वर्षों तक सेवा देने वाले कोलकाता बेले व्यू क्लिनिक के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अभय हर्ष केरकेट्टा की सेवा अब शहर के लोगों को भी मिल सकेगी.
रेड क्रॉस भवन साकची में उन्होंने अपना क्लीनिक खोला है. जहां घुटने, कूल्हे, कंधे के जोड़ और रीढ़ की समस्याओं का इलाज लोग करा सकेंगे. खेल में चोट लगने अथवा लिगामेंट फटने जैसे विषम मरीजों को राहत पहुंचने में डॉ अभय को महारत हासिल है.
लोग हर शनिवार रविवार और सोमवार को क्लिनिक में परामर्श ले सकेंगे. डॉ अभय के क्लीनिक में घुटना रिप्लेसमेंट, सर्जरी की सुविधा मिलेगी. लोग शहर में ही घुटने, कूल्हे, कंधे के जोड़ की समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे. अब लोगों को महंगे इलाज और प्रत्यारोपण के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
डॉ. केरकेट्टा के क्लिनिक में हर शनिवार, रविवार और सोमवार को कंसल्टिंग की सुविधा है. अगर गाइडेंस की बात करें तो डॉ. अभय हर्ष केरकेट्टा घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सही ट्रीटमेंट की जानकारी भी देते हैं. डॉ. अभय ने बताया कि उनके यहाँ रोबोटिक सर्जरी का आप्शन मिलता है.
घुटनों, कुल्हा, कंधा के जोड़ों की समस्याओं से परेशान मरीज डॉक्टर केरकेट्टाकी सलाह ले सकते हैं. बता दें कि डॉ. अभय हर्ष केरकेट्टा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज से भी जुड़े हुए हैं और यहां अपनी सेवा दे रहे हैं.