- सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया सम्मानित, यूनियन ने दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मचारियों का सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आर के सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. यूनियन के इस पारंपरिक आयोजन में एक माह के भीतर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सामूहिक रूप से विदाई देने का प्रचलन है. इस कार्यक्रम में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यूनियन की ओर से शुभकामनाएं और समर्थन देने का आश्वासन दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka : कोवाली सरस्वती शिशु मंदिर में अपुर पाठशाला का उद्घाटन, 200 से अधिक बच्चे बंगला सीखने के लिए राजी
“हमेशा आपके साथ है यूनियन, जब भी सहायता की आवश्यकता हो,” – आर के सिंह
इस अवसर पर महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि अगर सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य में किसी प्रकार के सहयोग या मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस करें, तो वे बेहिचक यूनियन कार्यालय का रुख कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब यूनियन द्वारा मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 75,000 रुपये से 1,50,000 रुपये कर दिया गया है. इससे अब कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी बीमारी के समय 1,50,000 रुपये तक का इलाज करवाने में सक्षम होगा. यह निर्णय सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो रहा है, जिसे उपस्थित सभी ने तालियों से सराहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के स्क्रैप कारोबारी मनोज सिंह का निधन, गुरूवार को पार्वती घाट में होगा अंतिम संस्कार
“सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब मिलेगा दोगुना मेडिक्लेम लाभ,” – आर के सिंह
इस विदाई समारोह में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, ईआर पदाधिकारी चंदन, यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. सभी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में उनके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया. समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.