सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली घटना, लोगों ने कार सवार को जिंदा जलते देखा, मृतक की हुई पहचान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा से मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक चलती कार में आग लग लग गई. देखते ही देखते वह धू-धू कर जल उठी. बताया जा रहा है कि इस घटना में कार सवार एक युवक की भी जलकर मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग भड़क उठी और चारों दरवाजे लॉक हो गए.

काफी प्रयास के बाद भी कार में सवार युवक बाहर निकल नहीं सका. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, युवक की जान जा चुकी थी.

यह भी पढ़े : Delhi Cm : ਦਿੱਲੀ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਰੇਖਾ ਗੁਪਤਾ ਸਦਰ ਬਾਜ਼ਾਰ ਬਾਰੇ ਆਪਣਾ ਸਟੈਂਡ ਸਪੱਸ਼ਟ ਕਰਣ : ਫੇਸਟਾ

कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

मामले की गहन जांच की जा रही है और युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य दस्तावेजों की मदद ली जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है.

कार की पहचान सीएनजी के रूप में की गई है. वहीं मौके पर पहुंचे सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान कदमा विजय हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना के हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version