फतेह लाइव रिपोर्टर


पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में नुक्कड सभा का आयोजन बिष्टूपुर सिग्नल के पास बाजार मोड़ पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई . नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि चौक चौराहे हाट बाजार में कांग्रेस पार्टी नुक्कड सभा के माध्यम से बहुत सारे बातों को रखने के लिए आई है. मोदी जी की सरकार जब से आई है, तब से महंगाई का बोझ आम जनता पर डाल रही है, दैनिक उपभोग की आनाज, तेल, मशाल, दुध, आलू, प्याज तक गांव के आम नागरिक के रसोई पर भारी पड रही है. केन्द्र सरकार के कारण क्रय शक्ति कमजोर हो गई है.
सेना के बहाली को चार साल का करके नौजवानों के भविष्य को अंधकार में एवं बर्बाद कर दिया. आज व्यापारी वर्ग जो लघु और माध्यम है उनका व्यवसाय त्राहि माम कर रहा है. गैस 450 से बढा कर 942 रू कर दिया, खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगा दिया. सरकारी उपक्रमों को औने पौने दामों में अपने मित्रों को बेच दिया. रेलवे की वैकेंसी को रोक दिया, बैंक को आपस में मर्ज कर वहां पर रोजगार को खत्म कर दिया. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो रघुनाथ पाण्डेय अध्यक्ष जुस्को युनियन ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इतना महंगा हो गया कि आम लोग उसके लाभ उठाने से लगातार वंचित हो रहे हैं. पढ़ाई के क्षेत्र को चार गुना से लेकर 10 गुना तक महंगा बना दिया, यही है नरेंद्र मोदी मॉडल और भाजपा का मॉडल इसका बहिष्कार आम जनता को बड़े पैमाने पर करने की जरूरत है.
पूर्व जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव अब हमारे सर पर आ चुका है . अब आम जनता को जगाने की जरूरत है और मोदी जी को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है, राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अंतर्गत महिलाओं को न्याय दिलाने की बात, सामाजिक समरसता की बात, किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ न्याय दिलाने का लगातार मांग कर रहे हैंव. आज संपूर्ण भारत में लोग लाखों करोड़ों की संख्या में राहुल गांधी जी से जुड़ रहे हैं. अब यह परिवर्तन हम लोगों को भी लाने में साथ देने की आवश्यकता है, नहीं तो भारत काफी कमजोर हो जाएगा.
प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान का भविष्य भाजपा सरकार में चौपट हो जाएगा. जब भारत में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो 56 लाख करोड का कर्ज देश पर था, आज 176 हजार करोड़ का बोझ आ गया है, इससे हमारा देश लगातार कमजोर हुआ है. अब आम जनता और शिक्षित लोगों को इस पर सोचना ही पड़ेगा. लोकतंत्र को मोदी जी के दिशा निर्देश पर लगातार कमजोर किया जा रहा है, ईडी, सीबीआई और अन्य सरकारी संस्थाओं का उपयोग करके लोगों को डराने, धमकाने, जेल में डालने जैसे कुकृत्य को लगातार कराया जा रहा है, यह घोर अन्याय है. यह पाप है, ये सारे अन्याय और पाप मोदी जी के देखरेख में किया जा रहे हैं.
जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि झारखंड का आदिवासी परिवार का एक लड़का जो मुख्यमंत्री के रूप में आसीन था, आम जनता के भलाई का काम दिन रात कर रहा था. उसे भी झूठे केस में फंसा कर जेल के भीतर कर दिया है. अब तो मोदी जी के कोप भाजन से आदिवासी और कमजोर लोगों को भी बचना मुश्किल हो गया है.
वक्ताओं में बिजय यादव, के के शुक्ला, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, शफी अहमद खान, राजीव मिश्रा, ऋषि मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, एल बी सिंह, आमोद दुबे कोषाध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन, मो नौशाद, प्रमोद मिश्र, सुरेश धारी, सन्नी सिंह, ज्योति मिश्र, खगेनचन्द्र महतो, पवन कुमार बबलू, अपर्णा गुहा, अशोक सिंह, रमन खान, अमर कुमार मिश्र, संजय यादव, रामनाथ दुबे, रंजीत सिंह, मुन्ना सिंह सेवादल, प्रशांत चौबे, इसरार खान गांधी, सचिन कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रशेनजीत सेन, नसीम खान, निखिल तिवारी ने संबोधित करते हुए भाजपा के मोदी सरकार के अत्याचार और दमनात्मक रवैया का विरोध किया.