फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा भोजन वितरण का हिस्सा बन समाजसेवी नेहाल नासिर, तरुण कुमार चौहान और भरत लाल ने अपने हाथों से एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदार, अटेंडर, अभिभावक के बीच रात्रि का भोजन वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सेब, केला, ब्रेड, फ्रूट केक एवं बच्चों के लिए चॉकलेट बांटा गया. आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर मौजूद नेहाल नासिर, तरुण कुमार चौहान एवं भरत लाल ने इस अवसर पर खुद को बहुत गौरवांवित महसूस किया. उन्होंने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना की और इस प्रकार से जरूरतमंद लोगों को खाना खिला कर बहुत प्रसन्नता का इजहार किया. उन्होंने वादा किया के आने वाले समय में मैं भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों में एक सदस्य के हैसियत से खड़ा रहूंगा. आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी मोहम्मद अयूब अली मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची थाना प्रभारी के पिता स्व. सुरेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version