- शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दी सेवाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बागुनहातु फुटबॉल मैदान में चल रहे बाल मेला में सैल्यूट तिरंगा और मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में शहर के जाने-माने चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी, जिनमें फोर्टिस हॉस्पिटल, ब्रम्हानंद हॉस्पिटल, एएसजी, संजीव नेत्रालय सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग रहा. शिविर में रक्त जांच, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर चेकअप, नेत्र जांच जैसी सेवाएं दी गईं. साथ ही, शिविर में उपस्थित लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में पेशा कानून लागू करने की मांग, आदिवासी सुरक्षा परिषद ने उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना
यह स्वास्थ्य शिविर शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सेहत की जांच करवाई और लाभ उठाया. इस सफल आयोजन के लिए मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी अनुभव सिन्हा, सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, और सभी चिकित्सक टीम के सदस्य, जैसे फोर्टिस के विकेश सिन्हा, डॉ. नेहा मंडल, डॉ. एम ए खान, डॉ. अर्पिता कुंडू, स्वागत चक्रवती, मनीष आदि का योगदान सराहनीय रहा.