फतेह लाइव, रिपोर्टर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले एक महिला और व्यक्ति को आरपीएफ सीआईबी ने धर दबोचा है. दोनों पति-पत्नी है और बिरसानगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. इनके नाम मनप्रीत सिंह और अनन्या कालिंदी है. आरपीएफ सीआईबी ने दोनों को रेल थाना को सुपुर्द कर दिया है, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेजा जायेगा. इनके पास से यात्रियों के चोरी हुए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
तीन दिनों से कर रहे थे चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई
टाटानगर स्टेशन में पिछले तीन दिनों से यात्रियों के मोबाइल की चोरी हो रही थी. इसके बाद सीआईबी टीम सक्रिय हुई. सीसीटीवी फुटेज से इनकी शिनाख्त होने के बाद टीम घात लगाए हुए थी. रविवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल से फिर एक यात्री का मोबाइल टपाने की कोशिश करते हुए टीम ने इन्हें धर दबोचा, जहां तलाशी लेने पर इनके पास से और भी मोबाइल मिले. इन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है. टीम में आरपीएफ सीआईबी के दारोगा राम बाबू सिंह, एएसआई नागेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल ए रहमान और अजय गुप्ता शामिल थे.