सांप को भी मारकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, पत्नी गंभीर
जमशेदपुर।
बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं. ताजा मामला देर रात सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत पार्वतीपुर का है. जहां एक दंपत्ति को सांप ने काट लिया. आनन-फानन में परिजनों ने दंपति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. इधर इलाज के दौरान 53 वर्षीय बेरंची महतो (पति) की मौत हो गई. इससे वहां मौजूद बेटा रोने बिलखने लगा.
पार्वतीपुर में देर रात घटी घटना, परिवार में पसरा मातम
बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले में मृत्यु दर में काफी बढ़ोतरी होती जा रही है. सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत पार्वतीपुर में देर रात एक जहरीले सांप ने 53 वर्षीय वीरेंची महतो और उनकी धर्मपत्नी अंजना महतो को काट लिया.
अस्पताल में नहीं मिली दवा
परिजनों को जैसे घटना के संबंध में जानकारी मिली परिजनों ने मूर्छित अवस्था में पति-पत्नी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और जहरीले सांप को भी मारकर अपने साथ अस्पताल लेते आये. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक वीरेंचि महतो के पुत्र ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे की घटना है. दोनों को मूर्छित अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने कुछ दवाओं को बाहर से लाने के लिए कहा. ज्यादा रात हो जाने की वजह से दवा कहीं मिल नहीं पाई और सुबह 8 बजे उनके पिता ने दम तोड़ दिया. वहीं उनकी मां की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.